मनावर के मान सिंचाई परियोजना में जलस्तर बढ़ने के कारण एक गेट खोलना पड़ा है। परियोजना के एसडीओ इसराम कन्नौज के अनुसार, डेम के ऊपरी पहाड़ी क्षेत्र में सुबह से हो रही बारिश के कारण जलस्तर 297 मीटर तक पहुंच गया।वर्तमान में 9 गेटों में से एक को 60 सेंटीमीटर तक शनिवार दोपहर 12 :00 खोला गया है। इसे 1 मीटर तक खोलने की योजना है।