गुना चाचौड़ा के मोगिया मोहल्ला निवासी रजनी बाई कलेक्ट्रेट पहुंची। कलेक्टर को शिकायती आवेदन दिया। 10 सितंबर को मिली जानकारी में रजनी बाई ने कहा, पति को बेटे की चाहत थी, 2 साल के बेटे को लेकर लापता हो गया। 8 माह की बच्ची और मुझे छोड़ गया। ससुराल वाले घर में ताला लगा गए। 8 माह से मायके में रह रही हूं। कलेक्टर से पीएम आवास और भरण पोषण राशि दिलाने की मांग की।