वृन्दावन में तरास मंदिर रॉड पर सोमवार दोपहर को जमीनी विवाद में एक घर पर हमला कर ताले तोड़ने के मामले में 8 नामजद और 12 से 13 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मंगलवार शाम को एसपी सिटी डॉ अरविंद कुमार ने बताया दोनों पक्षों को सुनने के बाद जो भी सही होगा उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।