मनाली में भारी बारिश से ब्यास नदी उफान पर है, जिससे भारी तबाही मची है। चंडीगढ़-मनाली हाईवे का 3 किमी हिस्सा बह गया, आलू ग्राउंड और वॉल्वो बस स्टैंड जलमग्न हो गए। बाहंग में शेरे-ए-पंजाब रेस्टोरेंट, दुकानें और एक दो मंजिला इमारत नदी में बह गई। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और नदी-नालों से दूर रहने की अपील की।