छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के भीकमपुर की रहने वाली एक महिला को कुछ लोगो ने मार पीट कर किया घायल कर दिया वही वह घायल अवस्था मे कोतवाली में दी तहरीर देकर करवाई की मांग है।वही यह घटना शनिवार की रात्रि 9:30 बजे कोतवाली पहुच कर प्राथना पत्र देते हुए करवाई की मांग।वही प्रभारी निरीक्षक विष्णुकांत तिवारी ने बताता की जांच कर होगी करवाई।