शाजापुर। राज्य शासन द्वारा लागू भावांतर भुगतान योजना के तहत सोयाबीन फसल के लिए कृषकों का पंजीयन 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक ई-उपार्जन पोर्टल पर कराया जा सकेगा। बुधवार को शाम 7:00 जिला जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फसल विक्रय अवधि 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। उपसंचालक कृषि आर.एल. जामरे ने बताया।