ईसागढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले कोठारखेड़ी गांव में ग्रामीणों ने राशन वितरण में धांधली के आरोप लगाए हैं, बुधवार को शाम चार बजे ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें तीन महीने का राशन मिलना था लेकिन सिर्फ दो महीने का राशन दिया गया, ग्रामीणों ने बताया कि जून, जुलाई माह का राशन दिया गया है अगस्त महीने का राशन नहीं दिया गया।