खूंटीटोली चर्च मैदान में जीईएल चर्च स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का रविवार की शाम 5:00 बजे समापन हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा तथा कोलेबिरा विधायक शामिल हुए। जहां पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ।इस दौरान घोचोटोली बनाम चोगोटोली के बीच खेल हुआ ।जहां पर घोचोटोली की टीम 6-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।