सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र के याहया शाह पक्के बाग में स्थित सोबी कन्फेक्शनरी पर दिनदहाड़े चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आईभे। एक शातिर चोर मौके का फायदा उठाकर दुकान के गल्ले से 60 से 70 हजार रुपये की नकदी उड़ा ले गया। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो शनिवार शाम 5:30 बजे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।