महोरी गांव में नवनिर्मित कोल्ड स्टोर का लेंटर डाला जा रहा था जिसमें राज टकोली गांव के राजवीर पुत्र निरोतम व ओकेश पुत्र दाताराम व नरेश पुत्र कुवँरपाल व नीरज पुत्र तुलाराम मजदूरी करने के लिए गए हुए थे। वहीं लेटर डालते समय अचानक से लेंटर गिर गया। जिसमें चार लोग दब गए जिसमें पुलिस ने मलिक और राजमिस्त्री सहित पांच लोगों पर मुकदमा किया दर्ज।