नकहा गांव निवासी विलन की पत्नी पीतांबरी डेढ़ माह के गर्भ से थीं, लेकिन बच्चा असुरक्षित था। इलाज की आस में पति ने उन्हें सदर कोतवाली क्षेत्र के रामापुर स्थित बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि यहां गलत तरीके से ऑपरेशन किया गया, जिससे पीतांबरी की हालत और बिगड़ गई।आज कलेक्ट्रेट जाते समय महिला की मौत हो गई है।