CHB इलाके में तेज रफ्तार से चलने वाली15 नंबर सिटी बस चालक और स्कूली बाल वाहिनी चालक के बीचगुरुवार दोपहर दो बहस हो गई। बहस के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, मौजूद लोगों ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके में दनदनाती 15 नंबर सिटी बस और बाल वाहिनी के बीच टक्कर होने से बच गई।