जीआरपी चौकी प्रभारी ने बताया कि शनिवार की सुबह साढ़े 10 से 11 बजे के बीच ट्रेन संख्या 11902 आगरा-झांसी पैंसेजर से सोनागिर-दतिया के बीच बक्सी हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति ट्रेन से टकरा गया और गंभीर घायल हो गया। उपचार के लिए उस घायल व्यक्ति को दतिया रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया। वहां उसकी मौत हो गई। शव को शिनाख्त के लिए पोस्ट मार्टम कक्ष में रखवाया गया हैँ।