उपमंडल बंगाणा क्षेत्र में दो दिन मौसम साफ रहने के बाद शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। वहीं लगातार हो रही बरसात से किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल ने बताया कि प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।