मऊ थाना क्षेत्र के बरवार गांव में रविवार को सुबह3 बजे 65 वर्षीया तेरसिया शनिवार की शाम को खाना खाने के बाद घर के बाहर छप्पर के नीचे चारपाई में सो रही थी। इसी दौरान सुबहअज्ञात बदमाशों ने धावा बोला दिया।और बृद्धा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने शुरु कर दिए।बृद्धा के हाथ समेत कई जगह चाकू लगने से गंभीर घाव हो गए,घायल को CHC मउ में भर्ती करवा व पुलिस जांच मे जुटी है।