बड़सर उपमंडल की पंचायत खैरी के अंतर्गत मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। खैरी गांव के पास सड़क पर अचानक भारी ल्हासा गिरने से मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। सड़क बंद होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है और पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह करीब 9 बजे लोक निर्माण विभाग को सूचना देकर जल्द से जल्द रास्ता बहाल करने की मांग उठाई।