खरगूपुरा गांव के पास सड़क किनारे से बकरियों की चोरी कर ले जाते हुए दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।पीड़ित बालकिशन कुशवाहा अपनी बकरियां चरा रहा था।तभी स्कूटी से मोनिश अली और मु.अलीनुल काजी आए और स्कूटी पर दो बकरियां को रखकर ले गए।लोगों ने पीछा करके ग्राम सिमरा के पास पकड़ लिया।दोनों लोगों को पुलिस के सुपुर्द किया।पुलिस ने दोनों पर मामला दर्ज किया है।