नदबई क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही यातायात जाम की समस्या को दूर करने वाले रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। शुक्रवार को रेलवे और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने गार्डर की जांच की और बताया कि, जांच पूरी होते ही गार्डर लॉन्चिंग की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जाएगी।