मेंहदावल थाना क्षेत्र की साड़े खुर्द गांव निवासी 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा का करमैनी स्थित राप्ती नदी में शव मिला।परिजनों की माने तो शुक्रवार को 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा दीपिका सिंह पुत्री धर्मराज ने राप्ती नदी पुल से लगाई छलांग।काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद किया।वहीं रविवार की सायं 5:00 बजे मर्चरी में शव का हुआ पोस्टमार्टम।