शम्भूगढ़ थाना पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई त्वरित कार्रवाई में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सीताराम पिता बक्शुराम बलाई (उम्र 34 वर्ष) निवासी गांगलास थाना शम्भूगढ़ तथा मुकेश पिता शिवराज जाट (उम्र 22 वर्ष) निवासी मोती जी का खेड़ा, दांतड़ा थाना शम्भूगढ़ शामिल हैं।