उपमंडल बंगाणा के तहत छपरोह रविवार दोपहर सडक़ धंसने से बजरी से लदा टिप्पर पलट गया। हादसे के दौरान चालक ने कूदकर जान बचाई। थानाकलां रोड़ बंद होने के कारण बजरी लेेकर टिप्पर जोगीपंगा बाया अघलौर होकर थानाकलां जा रहा था। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।