मऊगंज जिले मे लूट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। छुहिया गांव में साइकिल सवार महिला का रास्ता रोक कर 2 हजार रुपये नगदी मोबाइल और गले से मनचली कान से झुमका लूट कर लुटेरे फरार हो गए।पीड़ित महिला पुलिस थाना मऊगंज पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई है।सरैहा गांव अपने मायके आई प्रियंका पटेल जो बीमार हो गई और प्राइवेट डॉक्टर को दिखाने छुहिया गाव साइकिल से आ रही।