कौड़िया बाजार थाना क्षेत्र के अड़बड़वा गांव निवासी 32 वर्षीय अनोखी लाल उर्फ पिंटू ने पत्नी से विवाद के बाद सरयू नहर मे छलांग लगा दी। घटना रविवार 9 बजे खरगूपुर के मंगल भट्ठा आर्यनगर की है। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने SDRF व गोताखोरों को बुलाया। जिसकी खोज 5 घंटे से जारी है। लेकिन युवक का सुराग नहीं मिला। पिंटू शराब का आदी था और इसी कारण अक्सर विवाद होता था।