जिला आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में समरसेबल हैंड पंप लगाया गया है। इस हैंड पंप से पानी की सीधी आपूर्ति वाटर हेड टैंक को की गई है। बरसात के मौसम में पानी की किल्लत पैदा होने के बाद यह हैंडपंप ही पानी की आपूर्ति का बेहतर जरिया होंगे। नदियों में ब्लड आने की वजह से पानी लिफ्ट नहीं हो पता जिस कारण समस्या पैदा होती है। बोर के माध्यम से समस्या दूर की जा रही है।