ग्रामीणों ने सोमवार शाम 6 बजे बताया कि रावतभाटा क्षेत्र के लुहारिया और आसपास के गांवों में बरसात ने हालात बद से बदतर कर दिए। पुलियाएं बह गईं, रास्ते दलदल में तब्दील हो गए, एम्बुलेंस तक की सुविधा नहीं। आपदा में मोबाइल नेटवर्क भी ठप हो जाता है। इन हालातों में चार मासूम जिंदगियां असमय चली गईं और कई पशु भी बह गए। नाराज ग्रामीणों ने पंचायत भवन को प्रतीकात्मक रूप