सिविल लाइन स्थित कार्यालय में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता लाल सिंह ने रविवार की शाम 5:00 बताया कि शहर सहित गांवों में अब बांस-बल्ली के सहारे बिजली के तार नहीं दिखेंगे। अब हर जगह पर खंभे लगाए जाएंगे। इसके लिए निगम ने निर्देश के बाद विभाग की तरफ से सर्वे तेज कर दिया गया है। कर्मचारियों को हर हाल में इस महीने के अंत तक सर्वे पूरा करना है।