महापौर प्रहलाद पटेल ने नगर निगम संयुक्त सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति-रतलाम द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर समिति पदाधिकारियों से चर्चा कर मांगो का निराकरण करते हुए सफाई संरक्षकों की हड़ताल को समाप्त किया।महापौर प्रहलाद पटेल ने समिति पदाधिकारियों से आज बुधवार दोपहर डेढ़ बजे के लगभग चर्चा कर समस्त मैजिक ड्रायवर एवं हैल्पर को सूचना-पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।