सरैयाहाट/हंसडीहा गोड्डा नेशनल हाईवे व हंसडीहा थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग समीप कुंदन सिंह के मिठाई दुकान के सामने बीते रात अज्ञात चोर ने मिठाई दुकानदार की बाइक की चोरी कर ली। रविवार 3, 00 पीएम को दुकानदार कुंदन कुमार ने बताया की सभी जगहों पर बाइक की खोजबीन किया लेकिन नहीं मिला उन्होंने कहा खोजबीन जारी है थाना को बाइक चोरी का आवेदन नहीं दिया गया है।