घाटशिला थाना क्षेत्र के बुरूडीह और बासाडेरा के बीच हाथीसुरा पहाड़ के समीप शुक्रवार शाम लगभग साढ़े 5 बजे दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुई। इस दौरान एक चारपहिया वाहन अनियंत्रित होकर सीधे पहाड़ के नीचे जा घुसा, जबकि दूसरा वाहन सड़क पर ही अनियंत्रित होकर रुक गया। गनीमत रही कि दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।