ड्रमंडगंज कस्बा में चाय पान की दुकान के दुकानदार ने देवहट निवासी एक युवक पर चाय का पैसा मांगने पर तमंचा से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के पटेहरी गांव निवासी छविनाथ तिवारी ने आरोप लगाया कि मंगलवार 11:00 बजे दिन के करीब देवहट निवासी युवक दुकान पर चाय पीने आया।