कर्वी के कपसेठी में बीते शुक्रवार की 11 भेज घर की छत पर सो रहे व्यक्ति राम सजीवन पुत्र देवीदयाल को पांच अज्ञात बदमाशों ने कमरे की चाभी न देने से मारपीट कर छत से नीचे फेंक दिया। वहीं घायल राम सजीवन ने आज शनिवार की सुबह 10 बजे घटना की जानकारी दी है। वहीं परिजनों ने राम सजीवन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले के तहरीर कोतवाली कर्वी में दी है।