नवाबगंज थानाक्षेत्र मनकापुर मार्ग पर कान्हा गौशाला के पास रविवार सुबह 10 बजे छुट्टा मवेसी से भिड़कर शोभापुर निवासी राकेश व सोनू तथा वजीरगंज थानाक्षेत्र के खिरिया निवासी मुनीम यादव घायल हो गए। मनकापुर जाते समय हादसा हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी भेज गया। जहां बाइक चालक मुनीम यादव की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया