रामनगर मे आदर्श रामलीला समिति भवानीगंज में होने वाली इस वर्ष की रामलीला शुरू होने से पहले रंगमंच पर झंडा पूजन कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न हुआ है। रामलीला समिति के मंत्री राजीव अग्रवाल ने दिन मंगलवार को 5 बजे बताया रामलीला का मंचन 1 से 15 सितंबर तक आयोजित होगा उन्होंने बताया कि इस वर्ष रामलीला मंचन 52 वा वर्ष है तथा रामलीला मंचन को लेकर तालीम जारी है।