बदायूं के थाना उघैती क्षेत्र के गधरौली गांव के रहने वाले 30 वर्षीय वीरेश पुत्र मुन्नालाल व 38 वर्षीय रामौतार पुत्र चंद्रपाल निवासी राजथल थाना इस्लामनगर एक बाइक पर सवार होकर 13वीं की दावत खाने गए थे। कि थाना इस्लामनगर क्षेत्र के मौसमपुर और पिनौनी गांव के बीच तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई। जिसमें वीरेश की मौत हो गई और रामौतार गंभीर रूप से घायल हो गया।