सोनीपत पुलिस ने पश्चिमी जोन में बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें भारी मात्रा में दस्तावेज, रजिस्ट्री, परनोट, डायरी और ब्लैंक चेक बरामद किए गए। डीजीपी शत्रुजीत कपूर और पुलिस आयुक्त ममता सिंह के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों को ऊंचे ब्याज पर कर्ज देने वाले सूदखोरों की कमर तोड़ना है।