मुरैना के दिमनी थाना क्षेत्र के बड़ेपुरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते युवक की बेल्ट और घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर दी गई।आरोपी सोनू सखवार ने अपने साथियों संग पीड़ित को पीटा और पैर छूने को मजबूर किया।वीडियो वायरल होने पर मामला सामने आया।डर के कारण पहले रिपोर्ट नहीं हुई,पर बुधवार को पीड़ित ने थाने पहुँच शिकायत दर्ज कराई।ASP बोले सख्त कार्रवाही की जा रही है।