सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव सराय घासी में बुजुर्ग की तमंचे से पीट पीटकर हत्या,दुकान से बीड़ी माचिस लेकर घर लौट रहा था बुजुर्ग।आरोपी ने रास्ते में रोककर बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा आरोपी बुजुर्ग से पहले से मानता था रंजिश पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी।