पेटरवार प्रखंड के खेतको,चांपी,बंसोरिया के जंगलों में जंगली हाथियों ने दस्तक दी है,जिसकी सूचना वन कर्मचारी रामनाथ मुर्मू ने सोमवार को दी,इस संबंध मे चांपी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सीताराम मुर्मू ने स्थानीय लोगों से जंगल में नहीं जाने एवं सतर्क रहने की अपील की,बताया जाता है समालता के समीप तीन हाथी मौजूद है जिसमे एक हाथी कई लोगों को मौत के घाट उतार चुका है।