राजापुर के सागवारा में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि 1:30 बजे अज्ञात चोरों ने व्यक्ति कामता प्रसाद पाण्डेय के घर से लाखों की चोरी की है।वहीं पीड़ित ने आज रविवार की सुबह 9 बजे घटना की जानकारी दी है।और बताया कि घर के सभी सदस्यों के सो जाने पर चोर घर की छत के रास्ते से अंदर घुस कर लाखों की चोरी की है। वहीं पीड़ित ने मामले की तहरीर राजापुर थाने में दी है।