गुप्त सूचना के आधार पर बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में एनएच-49 पर चलाए गए एक जांच अभियान में दो हाईवा (भारी वाहन) अवैध तरीके से बालू लादे हुए पकड़े गए। दोनों वाहन जामसोला (ओडिशा सीमा) के पास से पकड़े गए और थाना ले जाकर जब्त कर लिए गए। पुलिस ने बताया कि एक हाईवा बिना पंजीकरण संख्या के था जबकि दूसरे का पंजीकरण डब्ल्यूबी-49-9606 दर्ज