आज दिनांक 18 जुलाई को 1:00 बजे पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार। उत्तम शुगर मिल बरकातपुर मे हुआ दर्दनाक हादसा। वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट मे सफाई के दौरान गिरा एक कर्मचारी कर्मचारी को बचाने में दो कर्मचारी और पानी में उतरे तीनों कर्मचारियों की हुई दुःखद मृत्यु।वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट मे गिरे कर्मचारी को बचने में एक और कर्मचारी भी हुआ घायल।