मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार आज मंगलवार को शाम 6 बजे टांडा पहुंचे उन्होंने टाण्डा में संस्था एक पहल के तत्वाधान में 151 विशाल गणेश प्रतिमाओं का वितरण किया टांडा नगर मैं नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंघार व नव नियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी का भव्य स्वागत किया गया, जुलूस बोरी रोड से नरसिंह मंदिर टांडा पहुंचकर प्रतिमा वितरण किया गया।