जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कटारमल के इआईएसीपी सेंटर द्वारा गुरुवार को से नो टू प्लास्टिक अभियान के तहत कोसी बाजार में स्वछता एवं जागरुकता अभियान चलाया गया। शाम करीब 04 बजे तक चले कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं केंद्र समन्वयक ई. एमएस लोधी ने मौजूद सभी प्रतिभागियों को प्लास्टिक से होने वाली हानियों से अवगत कराया।