गुरूवार की शाम करीब 6 बजे मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली—सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर इन दिनों नकली किन्नरों और भिखारियों का बोलबाला है, जो ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से जबरन वसूली करते हैं। यहां तक की यदि यात्री वसूली का विरोध करते हैं, तो आरोपी गैंग बनाकर यात्रियों के साथ अभद्रता व मारपीट भी करते हैं। मामले में रेल मंत्री से शिकायत की गई है।