लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार के कर्मचारी सहिया सहित अनेक लोग शामिल थे। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर कुंदन राज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान आम नागरिकों का एक महत्वपूर्ण अधिकार है।