शुक्रवार सुबह 08 बजे पोटका विधानसभा के लोकप्रिय युवा विधायक संजीब सरदार अपने तुरामडीह कार्यालय में क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से आए ग्रामीणों और जनता से मिले। विधायक संजीब सरदार ने जनता की समस्याओं को बारीकी से सुना और कई मुद्दों का मौके पर ही निष्पादन किया। प्रतिदिन सैकड़ों लोग विधायक के कार्यालय पहुँचकर अपनी समस्याएँ रखते हैं और समाधान के साथ लौटते हैं।