खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के बाकोटी गांव में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। वार्ड नंबर 3 में बगिचंद के घर से चोर मकान निर्माण के लिए रखे गए 4 लाख रुपए और गहने ले गए।घटना उस समय हुई जब बागिचंद की पत्नी सुबह 11 बजे स्कूल में खाना बनाने गई थी और घर पर मौजूद पुत्रवधू सुमन घास लेने खेत चली गई थी। चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाया।