चुरारा निवासी महिला कोमल देवी अहिरवार ने निवाड़ी में स्थित केपी सॉल्वेंट कंपनी पर उनके ससुर को बेवजह निकालने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत निवाड़ी कलेक्टर से की है।वही मामले में कोमल देवी ने आज बताया है कि उनके ससुर के.पीसोलवैक्स कंपनी काम करते थे और उन्हें टीवी की बीमारी हो गई थी जिसकी छुट्टी ली थी बावजूद बिना किसी वजह के उनको निकाल दिया।