सागर के छोटा करीला इलाके में रहने वाले विक्रम सिंह ठाकुर के घर में इंडियन कॉमन करेत सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सांप परिजनो को बुधवार रात 10:30 बजे पूजा वाले कमरे में सांप दिखा तो घर के सदस्य तुरंत ही बाहर आ गए और सूचना स्नेक कैचर बबलू पवार को दी,बबलू पवार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे सांप भगवान की फोटो के पीछे छुपा बैठा था। सांप को सांप सकुशल पकड़ा।