नवलगढ़ उपखंड अधिकारी सुनील कुमार और वकीलों के बीच चल रहा विवाद लगातार गहराता जा रहा है। वकील पिछले 12 दिनों से पेन डाउन हड़ताल और धरने पर डटे हुए हैं। इस आंदोलन को डीडराइटर, टाइपिस्ट और स्टाम्प वेंडर संघ का भी समर्थन मिल चुका है। बार संघ अध्यक्ष संपत सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को एसडीएम सुनील कुमार ने एक वरिष्ठ वकील के साथ दुर्व्यवहार किया था।